Jabalpur News: समर विकेशन 1 मई से 15 जून तक रहेगा, 2025 में 60 दिन रहेगी स्कूली बच्चों की छुट्टियां...मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Jabalpur News: Summer vacation will be from 1st May to 15th June, in 2025 school children will have 60 days of holidays... MP School Education Department has issued orders

Jabalpur News: समर विकेशन 1 मई से 15 जून तक रहेगा,  2025 में 60 दिन रहेगी स्कूली बच्चों की छुट्टियां...मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को दिए जाने वाले ग्रीष्म कालीन अवकाश के संबंध में सोमवार देर शाम आदेश जारी कर दिये हैं। इसी के साथ ही दशहरा,दीपावली एवं शीतकालीन अवकाश दिए जाने की तारीखें भी अभी से घोषित कर दी हैं।

कुल मिलाकर इस बार मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सब मिलाकर कुल 60 दिन का अवकाश दिए जाने की घोषणा कर दी है। यह है अवकाश की विस्तृत जानकारी 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए 46 दिन का ग्रीष्म अवकाश रहेगा। जबकि शिक्षकों के लिए 1 मई से 31तक कुल 31 का अवकाश दिया गया है।

 1 से 3 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा तो वहीं 18 से 23 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित किया गया है। इसी कड़ी में शीतकालीन अवकाश इस बार 31 दिसम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक रहने वाला है।